बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2026 के लिए शुरू हुए  आवेदन जानें पूरी प्रक्रियाएं:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार राज्य सरकार ने हाल ही में युवा युवतियां को स्वालंब बनाने के उद्देश्य से बिहार राज्य सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के तहत बिहार दलित विकाश मिशन ने राज्य के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े दलित वर्गों के लिए हल्के एवं भारी मोटर चालक प्रशिक्षण कोर्स की शुरुआत की है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा युवतियां प्रशिक्षण पाकर निजी अथवा किसी भी आगामी सरकारी नौकरियों में चालक के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकें।अगर आप भी अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय से आते है और और रोजगार ही तलाश में है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इस कोर्स से संबंधित सभी जानकारी ,योजना है उद्देश्य , योग्यता, आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, आयु सीमा , संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में दी गई है ,आप से अनुरोध है कि इस पोस्ट को पूरी ध्यान से पढ़ें ।अगर किसी भी प्रकार के कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे हमें कमेंट बॉस में लिखें।

निःशुल्क मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण कोर्स 2026 : Overview

लेख का नामबिहार सरकार द्वारा निःशुल्क मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण 2026 के लिए शुरू हुए  आवेदन जानें पूरी प्रक्रियाएं
लेख का प्रकारसरकारी योजना
आवेदन की अंतिम तिथि 31.01.2026
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6345 ,
92644-56639
राज्य बिहार
विभाग अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग
ऑनलाईन आवेदन मिशन के वेबसाईटwww.brmvm.bihar.gov.in

अनुसूचित जाति जनजाति निःशुल्क मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण कोर्स : परिचय

बिहार राज्य सरकार ने समाज के अंतिम वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति समुदाय के इंटर पास युवा युवतियां के लिए आत्मनिर्भर होकर खुद से रोजगार सृजन कर सके या निजी कम्पनियों में रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से चालक प्रशिक्षण-सह- यातायात शोध संस्थान, औरंगाबाद द्वारा इसका शुभारंभ किया गया है। Sc st समुदाय के युवा युवतियां को हल्की एवं भारी मोटर वाहन चालक प्रशिक्षण कोस 2026 के लिए आवेदन शुरू कर दी गई है जिसका अंतिम तिथि 31.01.2026 तक रखी गई है।इस प्रशिक्षण कोस में चयनित आवेदकों को संस्थान में 21 से 30 दिनों तक संस्थान में रखकर ,खाने -पीने के साथ संस्थान प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।उसके लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पे इच्छुक आवेदक / आवेदिका ऑनलाइन सह डाक पोस्ट के जरिए कर पाएंगे । इस प्रशिक्षण कोस में पहले आओ पहले पाओ के आधार में आवेदकों का चयन किया जाएगा ।

Read Also : अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्र छात्रों के लिए सत्र 2026 -27 , कक्षा 1 एवं 6 में नामांकन प्रक्रिया हुए शुरू

प्रशिक्षण कोस एवं अवधि

क्रम कोर्स का नामकोर्स की अवधि
1हल्के मोटर चालक कोस (LMV)21 दिन
2भारी मोटर चालक कोस (HMV)30 दिन

कोर्स प्रशिक्षण हेतु योग्यता( Eligibility criteria)

  • समुदाय : इस कोर्स के लिए आवेदन सिर्फ अनुसूचित जाति /(SC)जनजाति (ST )के समुदाय के लोग ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आयु सीमा : इस कोर्स के लिए आवेदक का उम्र 18 से 26 वर्ष तक महिला अथवा पुरुष दोनों कर सकते है।
    • नोट : उम्र की गणना 01.01.2026 के आधार पर किया जाएगा।
  • शैक्षणिक योग्यता : आवेदक को 12 वीं पास (इंटरमीडिएट) या समकक्ष होना अति आवश्यक है।
  • लाइसेंस संबंधी आवश्यकताएं :
    • हल्के मोटर चालक(LMV) कोर्स के लिए : आवेदक के पास LMV चलाने का लर्नर लाइसेंस होना आवश्यक है
    • भारी मोटर चालक (HMV) कोर्स के लिए : आवेदक के पास LMV चलाने का परमानेंट लाइसेंस जो एक वर्ष पूर्व निर्गत हो ,और साथ ही HMV चलाने का लर्नर लाइसेंस होना आती आवश्यक है।

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों

  1. ऑनलाइन आवेदन पत्र
  2. HMV/LMV लाइसेंस
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. आधार कार्ड
  5. आवास प्रमाण पत्र
  6. जाति प्रमाण पत्र
  7. मैट्रिक और इंटर का प्रमाण पत्र

ऑनलाइन आवेदन step  by step:-

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://bmvm.bihar.gov.in/online/skill2/ पर जाए । ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के लिए 4 स्टेप को फॉलो करना होगा वो इस प्रकार है।
    • Register Yourself on Portal
    • Login to Portal
    • Enter Basic Details
    • Apply For Skill Training (HMV/LMV)
  • Register yourself on Portal : सबसे पहले आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करना अनिवार्य है।तभी फॉर्म को आप भर पाएंगे उसके लिए आपको निम्न जानकारियां आपको भरनी है जो इस प्रकार है
    • आवेदनकर्ता का नाम
    • जन्मतिथि
    • आधार सांख्य
  • उसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके के रजिस्टर कर ले। सफलतापूर्वक रजिस्टर के बाद आपको Login ID और पासवर्ड प्राप्त होगे।
  • Login to the Portal : पोर्टल में लॉगिन होने के लिए अपना आधार नंबर को दर्ज करें ,और अपने जन्मतिथि चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करके पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे।
  • Enter Basic Details: अब आपको फॉर्म में अपने नाम,पिता का नाम पता ,जिला ,ब्लॉक पंचायत जैसे जानकारियां को अच्छी तरह से भर लेनी है।उनके बाद आपको नीचे अपडेट वाले बटन पर क्लिक करके सेव कर लेना होगा

  • Apply for Skill Traning : sidebar में आपको अप्लाई का बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें ,अब आपको अपने कोर्स का चयन करें ,HMV/LMV दोनों में से किसी एक कोर्स का चयन करके ,आपके लर्नर के बारे में yes or no में जवाब चयन करे ,अगर हा का चयन किए है तो लर्नर लाइसेंस निर्गत होने की तिथि चुने। और नीचे Apply वाले बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक , कोर्स के लिए apply हो गई है और आपको refrence नंबर प्राप्त होगे
  • अब आपको ऑनलाइन apply form को print एप्लीकेशन पर क्लिक करके फॉर्म को प्रिंट कर ले

प्रिंट एप्लीकेशन फॉर्म को निकल ले।जो नीचे दिए गए कुछ इस तरह आपको देखने को मिलेगा ।

आवेदन फॉर्म को डाक पोस्ट द्वारा भेजे:

अब आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को पासपोर्ट साइज फोटो और मैं चिपका ले, नीचे साइन करके बताए गए आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को आधार कार्ड, जाति आवासीय प्रमाण पत्र, मैट्रिक अथवा इंटर प्रमाणपत्र, HMV/LMV लर्नर लाइसेंस , लिफाफे में डाक पोस्ट के द्वारा निम्नलिखित पता पर भेज दे।

विस्तृत जानकारी के लिए अपने जिला के जिला कल्याण पदाधिकारी अथवा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रतिनिधि (मोबाईल नं०. 9264456639) अथवा बिहार महादलित विकास मिशन के ‘सहायता’ के टॉल फ्री नं०-18003456345 पर सम्पर्क किया जा सकता है

डाक पोस्ट हेतु आधिकारिक पता

“मिशन निदेशक, बिहार महादलित विकास मिशन, द्वितीय तल, ब्लॉक 3, सचिवालय विस्तारीकरण भवन, पटना, पिन- 800015”,

Important Links :-

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का लिंकआधिकारिक वेबसाइट
Sarkari YojanaOfficial Notification
What’s AppTelegram

निष्कर्ष :-

साथियों हमें आशा होंगे कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी तरह से समझ में आ चुकी है, इस पोस्ट में दी गई अनसूचित जाति जनजाति वाहन चालक प्रशिक्षण कोर्स 2026 ,से जुड़ी सभी जानकारी सरल एवं आसान भाषा में समझने की कोशिश की है। इसी तरह के सरकारी योजना, पानी के लिए हमें फॉलो करें, एवं इस पोस्ट को अपनी सगे संबंधियों को , ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।

Leave a Comment